LNCT बास्केटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा दिन

0
24

भोपाल

एलएनसीटी ग्रुप द्वारा लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी रायसेन रोड केंपस भोपाल में नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित की जा रही इंटर कॉलेज एवं इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में प्रतियोगिता के तीसरे दिन इंटर स्कूल में लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जा रहे रोमांचक मुकाबलो मे बालक वर्ग में आज खेले गए मुकाबलो में सेंट जोसेफ ने एमजीपीएस को 46-28 से, कैंपियन ने एमजीपीएस को 25-13 से, महात्मा गांधी ने फादर एंगल को 32-14 से,  सेंट पाॅल ने एमजीपीएस को 19-06 से, सेंट जोसेफ ने सेंट थॉमस को 39-23 से, सेंट थॉमस ने सेंट पॉल को 20-01से  हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।

सेंट थॉमस ने सेंट जोसेफ को 37-15 से, एसबीएम ने सेंट पॉल को  13-8 से, मोंटफोर्ट  ने सेंट पाॅल को 41-29 से, एसबीएम ने फादर एंगल को 12-6 से, मोंटफोर्ट  ने एसबीएम को 26-20 से, हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर मे प्रवेश किया।

कल स्कूल लेवल के बालक और बालिका वर्ग के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। एवं इंटर स्कूल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण डॉ.अनुपम चौकसे चांसलर जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here