चौथे दिन भी विधायक शर्मा के रक्षाबंधन महोत्सव में जुटी हजारों बहनें

0
22

भोपाल
हुजूर विधानसभा में निरंतर 22 अगस्त से विभिन्न क्षेत्रों में रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को चौथे दिन हुजूर के मुखर्जी नगर कोलार में रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने बहनों से संवाद कर उनसे रक्षासूत्र बंधाया। कोलार के इस आयोजन में हुजूर विधानसभा की हजारों बहनें सम्मिलित हुईं। बता दें कि अब तक हुजूर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में लगभग 60 हजार से अधिक बहनों ने सहभागिता कर विधायक रामेश्वर शर्मा को राखी बांधी है। यह आयोजन 27 अगस्त तक जारी रहेगा।

बहनों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि – रक्षाबंधन का त्यौहार हमारी संस्कृति का बहुत पवित्र और मजबूत संबंधों का त्यौहार है। वैसे तो पूरे भारत में हर घर में ये त्योहार मनाया जाता है। हर भाई अपनी बहन से राखी बंधाता है। लेकिन इस देश में कुछ भाई विधायक रामेश्वर शर्मा की तरह भी होते हैं जो अपनी रक्त संबंधी बहनों के अलावा पूरे क्षेत्र की बहनों के साथ राखी का पर्व मनाते हैं। वह चाहते तो अपने घर-परिवार के साथ ही यह पर्व मना सकते थे लेकिन यह पर्व पूरे हुजूर विधानसभा की बहनों के साथ मनाना दिखाता है कि वह पूरे क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं। हर बहन को ऐसा भाई मिलना चाहिए। मैं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ कि वह रामेश्वर शर्मा जी पर इतनी कृपा करें कि वह हर बहन की रक्षा करने में सफल हो सकें। उन्होंने आगे कहा कि – समाज का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जिसमें हमारी बहनों का मातृशक्ति का योगदान न हो। चाहे समाजसेवा का क्षेत्र हो, देश को आजादी दिलाने की लड़ाई हों जिसमें रानी दुर्गावती जी से लेकर रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं ने अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया था। आध्यात्मिक दृष्टि से भी सभी देवियों का विशेष योगदान है, उन्हें प्रमुख स्थान दिया गया है। इसलिए भारत की हर मातृशक्ति पूजनीय है, वंदनीय है।

बहनों की ताकत ही रामेश्वर की विकास यात्रा की वाहक है – रामेश्वर शर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – हुजूर विधानसभा में जिस दिन से विधायक के रूप में सेवा की कमान संभाली है, उसी दिन से विधानसभा के हर नागरिक द्वारा मुझे परिवार जैसा प्रेम प्राप्त हुआ है। यहां की बहनों ने हर समय मुझे अनन्य आशीर्वाद प्रदान किया है जिसकी ऊर्जा के कारण हुजूर की विकास यात्रा को दोगुनी रफ्तार मिली है। उन्होंने कहा कि – पिछले 4 दिनों से बहनें जो आशीर्वाद की वर्षा कर रही हैं, वह अद्भुत है। हजारों बहनों का आशीर्वाद एकसाथ मिलना परम् सौभाग्य है और मुझे ये सौभाग्य हर साल मिलता है। यही आशीर्वाद आपके रामेश्वर भाई की विकास यात्रा का वाहक है। मेरी बहनों जब तक मैं जीवित हूँ तब तक आपकी सेवा में निरंतर तत्पर रहूँगा। आपकी सुरक्षा ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here