बिहार-मुजफ्फरपुर में यूपी के युवक को अपराधियों ने मारी गोली

0
12

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पांच दिन पहले वह बिहार घूमने की बातकर बाइक से घर से निकला था। रविवार मध्य रात्रि उसकी लाश मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र सड़क के किनारे से बरामद हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पुलिस को लाश के पास से एक देसी पिस्टल भी मिला है। यह मुंगेर मॉडल का बताया जा रहा है। इसके अलावा UP नंबर की एक बाइक, मोबाइल, नगद, एटीएम और आधार कार्ड भी मिले हैं। मृत युवक की पहचान यूपी के बलिया जिला स्थित दया छपरा गांव निवासी दिलीप कुमार यादव (25) के रूप में हुई है।

हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है
इधर, पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया। साथ ही दिलीप के घरवालों को मामले की जानकारी दी। पूरे मामले में थाना प्रभारी रामपुर हरि सुजीत मिश्रा ने बताया है कि एक उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी युवक का शव मिला है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दिलीप पांच दिन पहले घर से निकला था
इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि दिलीप पांच दिन पहले घर से निकला था। पूछने पर उसने कहा था कि बिहार घूमने जा रहा हूं। सप्ताह भर में लौट आऊंगा। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फिर भी किसने और क्याें उसकी हत्या की? यह जांच का विषय है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here