नपा अध्यक्ष की कथनी करनी एक, एक वादा किया तो निभाया – विष्णु श्रीवास्तव

0
13

टीकमगढ़
 देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की भव्य प्रतिमा कुछ समय पूर्व किन्ही कारणों से निकाल दी गई थी। जिसको लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली पंजीकृत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप खरे के नेतृत्व में समाज के सदस्यों द्वारा प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की जा रही थी। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने महापुरुष की प्रतिमा स्थापना के मामले को गंभीरता से लेते हुए एक माह मे प्रतिमा स्थापित किए जाने का वादा किया था। उन्होंने 15 दिन के भीतर ही कार्य आरंभ कराकर आगामी 2 अक्टूबर को प्रतिमा का समारोह पूर्वक लोकार्षण कराए जाने का वादा किया। यह बात महासभा के संभागीय अध्यक्ष एवं जंप के प्रदेश सचिव विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने कहते हुए अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू  मालिक के प्रति आभार व्यक्त किया है। मालिक ने बताया की राजेंद्र पार्क के पीछे पूर्व में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति स्थापना हुई थी।

जो कुछ समय बाद क्षतिग्रस्तहो गई थी। इसके बाद उक्त स्थान खाली था। जिसको लेकर कायस्थ समाज के पदाधिकारीयों द्वारा मूर्ति की पुनः स्थापना की मांग चल रही थी। इस जायज मांग को गंभीरता से लेते हुए। हमने एक माह मे ही प्रतिमा स्थापित किये जाने का वादा किया है। जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के महापुरुषों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। श्री श्रीवास्तव ने कहां की नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने कायस्थ समाज से जो वादा किया उसे पूरा करके दिखाया। समाज उनकी पहल की सराहना करता है। उनके द्वारा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कही गई थी, उनके द्वारा जो कहा गया बैसा ही हुआ। उक्त स्थान पर मूर्ति स्थापना का कार्य प्रारम्भ हो चूका है।

इसलिए कहा गया है कि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक जो कहते वो जरूर करते हैं। उनके द्वारा जनता की मांग पर कई निर्माण कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। प्रतिमा स्थापना कार्य को आरंभ किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए। विधायक यादवेंद्र सिंह, एवं अध्यक्ष श्री मलिक के प्रति आभार व्यक्त करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप खरे पत्रकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला बिंग श्रीमती सुनीता खरे, प्रदेश महासचिव श्रीमती मीरा खरे, संजीव खरे, संदीप खरे, रवि श्रीवास्तव, योगेश खरे, मुरारी श्रीवास्तव, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, राजेंद्र खरे बड़ागांव, सौरभ खरे, रामेश्वर प्रसाद खरे,मनोज खरे, सुनीता खरे, रुचि श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों के नाम शामिल हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here