अंबिकापुर कुत्ते की आवाज वही समझ सकते है जो समझने की कोशिश करते है।

0
307





आज अंबिकापुर के बेजुबान डॉग शेल्टर में रेबीज वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ था वो आज डॉ मयंक सिंह जी के द्वारा सफलता पूर्वक पूरा हो चूका है बेजुबान संस्था के संचालक सुधांशू शर्मा जी का कहना है की शेल्टर से डॉग ठीक हो कर रिलीज किया गया साथ ही जो डॉग्स हमारे शेल्टर मे है जीस जीस डॉग्स का रेबीज वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ था वो आज डॉ मयंक सिंह जी के द्वारा पूरा हो चूका है
सुधांशु जी का यह भी कहना है की डॉग्स को हमारे द्वारा रेबीस वैक्सीनेशन पूरा कर कर ही उन्हें उनके एरिया मे छोड़ा जाता है. उपस्तिथि में टीम के सुधांशु शर्मा, गजेंद्र सिंह, तरूण यादव,सुमित ठाकुर थे