अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपियों पर थाना गांधीनगर की सख्त कार्यवाही,02 आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी का बना 40 लीटर अवैध महुआ शराब किमती लगभग 8000 बरामद।

0
194

अंबिकापुर मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं की दिनांक 12/07/23 को थाना गांधीनगर को मुखबीर सुचना प्राप्त हुआ कि डेयरी फार्म रोड गाधीनगर निवासी उर्मिला यादव, सरजीत व्यापारी के साथ अपने घर के पास हाथ भट्टी का बना हुआ अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है।

सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेहियो द्वारा अपना उर्मिला यादव पति स्व. शिवकुमार यादव उम्र 38 वर्ष साकिन डेयरी फार्म रोड गांधीनगर एवं सरजीत व्यापारी आत्मज स्व.संतोष व्यापारी उम्र 30 वर्ष साकिन चठिरमा हाल मुकाम सुभाषनगर का होना बताये जो आरोपियों के घर के पास की तलाशी लेने पर हाथ भट्टी से बना अवैध महुआ शराब 04 अलग अलग जरकिन मे कुल 40 लीटर आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया गया, जप्त अवैध महुआ शराब के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर जो आरोपियों से पूछताछ करने ओर अवैध महुआ शराब को बिक्री करने के लिए रखना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 246/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास,महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक संजीव पाण्डेय, सतीश चौहान, अजय मिश्रा, ऋषभ सिंह,प्रमोद टेटे शामिल रहे।