कोरिया:–पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी पटना संदीप कुमार सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थो तथा शराब की बिक्री में अंकुश लगाने हेतु जिले में समर्थ अभियान एवं निजात अभियान चलाया जा रहा है साथ ही जिला कोरिया में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत दिनांक 12.03.2023 को थाना पटना पुलिस के द्वारा पटना से सोनहत मोटर सायकल में अवैध शराब परिवाहन करते अभियुक्त कृष्ण कुमार पिता स्व. भागवत साहू, जाति तेली, उम्र 22 वर्ष, सा. ग्राम ओरगई पंचायत कैलाशपुर थाना सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) को रंगे हाथ पकडा गया। अभियुक्त के कब्जे से (1) रायल स्टेज डिलक्स व्हीस्की 375ML वाली दो नग, मात्रा 750ML कीमती 900 रुपये, (2) रायल स्टेज डीलक्स व्हीस्की 180ML वाली 10 नग, मात्रा 01 लीटर 800ML कीमती 2300 रुपये, (3.) आईबी ब्लु सुपर ग्रेंड व्हीस्की 180ML वाली 05 नग, मात्रा 900ML कीमती 1000 रुपये, (4) ग्राण्ड कोलम्बिया स्पेशल व्हीस्की 180ML वाली 05 नग, मात्रा 900ML कीमती 600 रुपये, कुल अंग्रेजी शराब की मात्रा 04 लीटर 350ML तथा (5) 12 नग हावर्ड 5000 वीयर 650ML वाली, मात्रा 07 लीटर 800ML कीमती 2520 रुपये कुल अंग्रेजी शराब सीलबंद की मात्रा 12 लीटर 150डस्, कुल कीमती 7320 रुपये का शराब व घटना में प्रयुक्त मो. सा. हीरो पैशन प्रो क्रमांक CG16CM6512 कीमती लगभग 40000 रु. अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। जिसके विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है तथा एक अन्य प्रकरण में दिनांक 13.03.2023 को रात्रि गस्त के दौरान एक पीकप क्र. सी.जी. 13 डी. 1218 में डेढ टन कोयला चोरी कर ले जा रहा था अभियुक्त विनोद कुमार आ. सहदेव अगरिया, उम्र 32वर्ष, सा. ग्राम पिपरा थाना पटना, जिला कोरिया (छ.ग.) के विरूद्ध इस्तगाशा क्र. 03/23, धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. तहत् कार्यवाही किया जाकर उक्त दोनो प्रकरण के अभियुक्तो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, सउनि. लवांग सिंह, प्र.आर. 36 राकेश भगत, आरक्षक 483 राजेश्वर साहू, आरक्षक 55 प्रमीत सिंह, आरक्षक 473 राधेश्याम पैकरा, सैनिक 377 राजेश साहू का सराहनीय योगदान रहा है।