चौकी बलंगी दिनांक घटना :-
03.09.2023 के 17.05 बजे
नाम आरोपी :-
अप. क. 120/2023, धारा 34 (1) क. 34 (2) 36 आबकारी एक्ट
01. राजेश प्रजापति पिता लक्ष्मी प्रजापति, उम्र 26 वर्ष, निवासी महेवा चौकी वाड्रफनगर, 02. दिनेश कुशवाहा पिता रामनारायण उम्र 27 वर्ष, निवासी सोनहत थाना रघुनाथनगर 103. ओमप्रकाश काशी पिता श्यामचरण, उम्र 28 वर्ष निवासी सरना, थाना रघुनाथनगर 04. रामजनक यादव पिता शिवचरण, उम्र 36 वर्ष, निवासी सरना थाना रघुनाथनगर
जप्त माल :-
अवैध अंग्रेजी शराब गोवा विस्की 15 पेटी में कुल 732 नग शीशी प्रत्येक शीशी में 180 एमएल कुल 131.760 लीटर किमती करीब 80520 (अस्सी हजार पांच सौ बीस) रू एवं घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी 15 डीए 2780 टाटा सूमो गोल्ड किमती लगभग 5,00,000 (पांच लाख) रुपये।
विवरण :- दिनांक 03.09.2023 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि मध्य प्रदेश की ओर से एक सफेद रंग की टाटा सूमो गोल्ड वाहन क्रमांक सीजी 15 डीए 2780 में अवैध अंगेजी शराब मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में लोड़ कर छत्तीसगढ़ में बिकी कर खपाने हेतु परिवहन किया जा रहा है कि सूचना पर तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी बलंगी द्वारा हमराह स्टाफ के साथ एम.पी. बार्डर की ओर रवाना हुआ। मुखबीर सूचना की तस्दीकी पर पता चला कि उक्त वाहन गांव के रास्ते से कमलपुर चौक पर निकलने की संभावना है। मिली सूचना के आधार पर वाड्रफनगर की ओर जाने वाले संभावित रास्ते पर अवैध परिवहन करते हुए वाहन को रोकने हेतु घेरा बंदी किया गया, ग्राम तोरफा प्राथमिक शाला के पास घेरा बंदी कर रोककर उक्त वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम दिनेश कुशवाहा, ड्रायवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम राजेश प्रजापति व बीच वाली सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम ओमप्रकाश काशी बताया तथा विधिवत् वाहन को चेक करने पर वाहन में 15 पेटी अंग्रेजी गोवा विस्की शराब बरामद किया गया जिसके संबंध में चारों व्यक्तियों को वैध दस्तोवज अथवा लायसेंस प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जो आरोपियों द्वारा नोटिस में कोई दस्तावेज नहीं होना लेख किया गया। बाद विधिवत् मुताबिक आबकारी एक्ट कार्यवाही करते हुए उपस्थित गवाहों के समक्ष अवैध अंग्रजी शराब गोवा विस्की मध्य प्रदेश राज्य निर्मित 15 पेटी प्रत्येक पेटी में 50-50 नग शीशी प्रत्येक शीशी में 180-180 एमएल रखा हुआ था। ड्रायवर के द्वारा वाहन को भगाते हुए उबड खाबड़ रास्ते तेजी से चलाने पर वाहन में रखे अवैध शराब की कुल 15 पेटी को खोल कर गिनती करने दौरान देखने पर पाया गया कि 15 पेटी में से 06 पेटी का कुल 18 नग शीशी फुटा हुआ था। टूट-फूट पश्चात सुरक्षित अंग्रेजी शराब गोवा विस्की कुल 131.760 लीटर किमती 80,520 (अस्सी हजार पांच सौ बीस) रुपये आरोपियों के संयुक्त कब्जे से बरामद कर अवैध अंग्रेजी शराब गोवा विस्की एवं उक्त अवैध शराब के परिवहन में उपयोग किया गया वाहन क्रमांक सीजी 15 डीए 2780 टाटा सूमो गोल्ड किमती लगभग 5,00,000 (पांच लाख रुपये को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर मुताबिक गिर, पत्रक के आरोपीगणों राजेश कुमार प्रजापति पिता लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति उम्र 26 साल सा0 महेवा चौकी वाड्रफनगर, दिनेश कुशवाहा पिता रामनारायण कुशवाहा उम्र 27 साल सा० सोनहत थाना रघुनाथनगर, ओमप्रकाश काशी पिता श्यामचरण काशी उम्र 28 साल सा० सरना थाना रघुनाथनगर एवं रामजनक यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 36 साल सा० सरना थाना रघुनाथनगर को दिनांक 03.09.2023 को विधिवत् गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।