आरोपियों से 25 लाख का सट्टा पट्टी, 04 नग मोबाइल एवं कुल जुमला रकम 71586 रुपए जप्त अवैध सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध सरगुजा पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

0
213

सरगुजा:– पुलिस को अवैध सट्टा के खिलाफ अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने मे मिली सफलता कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा के 03 अलग अलग प्रकरण दर्ज कर की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अवैध सट्टा के खिलाफ अभियान चलाकर की गई कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा शहर में अवैध जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली श्री रुपेश नारंग को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि थाना कोतवाली क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान अवैध सट्टा खिलवाया जा रहा है, जो पुलिस टीम द्वारा तत्काल चौरसिया पान ठेला के पास चम्बोथी तालाब, और जयस्तम्भ चौक के पास दबिश देकर 03 अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ कि गई।

चौरसिया पान ठेना के पास नटराज मोबाईल का संचालक भास्कर कुमार गुप्ता साकिन मायापुर क्रिकेट मैच में रुपये पैसे का आन लाईन दाव लगाकर जुआ सट्टा खिलवाने का काम करता है एवं आरोपी से कुल 55075 रुपये जप्त किया गया है, दूसरे प्रकरण मे जयस्तंभ चौक के पास से सत्यम सिंह सा० दर्रीपारा क्रिकेट मैच में रुपये पैसे का आन लाईन दांव लगाकर जुआ सट्टा खिलवा रहा था, जो आरोपी से कुल 6311 रूपये जप्त किया गया, अन्य तीसरे प्रकरण मे चम्बोथी तालाब के पास दबिश देकर अमित कुमार मिश्रा साकिन सत्तीपारा क्रिकेट मैच में ऑनलाइन दाव लगा कर जुआ सट्टा खेलना पाया गया, जो आरोपी से कुल 10200 रुपये जप्त किया गया हैं।

जुआ सट्टा एक्ट के तहत कुल 3 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 लाख से अधिक की सट्टा पट्टी,04 नग मोबाइल जप्त कर कुल जुमला रकम 71586 रु बरामद किया गया हैं, आरोपियों से अंतरराज्यीय गिरोह के संबंध में अग्रिम पूछताछ की जा रही हैं, जिले में अवैध सट्टा के विरुद्ध सरगुजा पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक श्री रुपेश नारंग, स.उ.नि. भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय, प्र.आर. सुमार साय, विजय रवि, आर. जयदीप सिंह, सत्येंद्र दुबे, बृजेश राय, अतुल सिंह, सीनू फिरदौसी, विकास सिंह, रुपेश महंत, सपन मण्डल, शिव राजवाड़े, शहबाज खान साइबर सेल से रमेश राजवाड़े, विकास मिश्रा शामिल रहे।