एक माह में दो बार मिला हाथी का शव वन विभाग पहुंचे मौके पर दोषियों पर होगी कड़ी करवाई DFO संजय यादव।

0
361

सूरजपुर:–जिले के घुई रेंज के पकनी बस्ती के करीब एक नर हांथी का शव मिला पिछले 1 महीने में जिले में हाथी की मौत का ये दूसरा मामला है. बता दें कि इलाके में बड़ी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी पेट्रोलिंग करते हैं और हाथियों की निगरानी करते हैं इसके बावजूद जब भी हाथी की मौत होती है तो वन विभाग को इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मिलती है. फिलहाल अभी भी इस इलाके में लगभग 30 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

जिसको लेकर स्थानीय लोग भयभीत हैं. ग्रामीणों ने हाथी के शव देखने के बाद वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग व डॉक्टरों की टीम मौके पहुंची हालांकि डॉक्टर के द्वारा बताया गया की हाथी की मौत करंट लगने से हुआ है मृत हाथी का उम्र लगभग 50 वर्ष बताया गया वन मंडल अधिकारी संजय यादव व सभी कर्मचारी की मौजूदगी में मौके पर आकर हाथी का अंतिम संस्कार किया गया ग्रामीणों को गन्ध ना मारे इसके लिए नामक चुना डाल कर जेसीबी से खोद कर शव को दफनाया गया। और इसके जिम्मेदार जो भी होंगे उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।