कलेक्टर ने की जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त पूर्ण हो- कलेक्टर

0
299

सूरजपुर/विपिन चौधरी– कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में चल रहे निर्माण कार्यों एवं जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा एवं दिए गए निर्देश के संबंध में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, जल संसाधन विभाग, सेतु, गृह निर्माण मंडल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सड़क, पुल पुलिया, भवन निर्माण के कार्य विभाग के चल रहे पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कर समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
      कलेक्टर ने कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं उनका टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जहां रोड खराब है उन्हें बरसात से पूर्व तक सही करने कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान किए गए निर्माण कार्यों की घोषणा के स्थल का चयन कर प्रपोजल एवं एस्टीमेट बनाकर शासन को समय अवधि में भेजने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल हाईवे 43 के निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा जिन स्थलों के लिए मुआवजा राशि वितरण किया जाना है समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ओडगी से बिहारपुर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बनाए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर गुणवत्ता की जांच कर समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दी। उन्होंने सभी शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग लगाने निर्देशित किया तथा सभी अधिकारियों को शासकीय भवनों की सूची उपलब्ध कराने निर्देशित किया है। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों के लिए आवास भवन विभिन्न ब्लॉकों में बन रहे हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया है जिससे अधिकारी एवं कर्मचारियों को सही समय में आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here