खोपा में सोलर पंप खराब, पानी के लिए भटक रहे श्रद्धालु।

0
330

सुरजपुर। सोना सिंह– भैयाथान विकासखण्ड अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत खोपा में खोपा देव धाम समीप सौर ऊर्जा से चलने वाली सोलर पंप महीनों भर से खराब है। बता दे कि देव धाम के नजदीक सोलर पंप लगा हुआ है बड़े पैमाने में दूर-दूर से खोपा धाम में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं और सोलर पंप खराब होने से जलापूर्ति नहीं हो रही है। श्रद्धालुओ पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। खोपा देव धाम के बैगा पुत्र सोना सिंह ने बताया कि यह क्रेडा द्वारा लगाया गया सौर ऊर्जा महीनों भर से पानी निकलना बंद हो गया है। स्थानिये लोगों ने कई बार इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी, लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया है। श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन विभाग का कोई कर्मी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।सूचना मुझे हालही में मिली है, पम्प अतिरिक्त नही है, मैं तत्काल पम्प का व्यवस्था कर चालू करता हु।सुजीत श्रीवास्तवक्रेडा, जिला प्रभारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here