गायति खादन में सडे डिप्टी को लेकर मजदूरो के एक जुड हो कर एकता दिखाते हुए प्रबंधन के खीलाफ नारेबाजी कर करते रहे प्रदर्शन।

0
184

विश्रामपुर/आशिफ कुरेशी:–गायत्री खदान में आज मजदूर अपने डिप्टी करने गए हुए थे लेकिन सूत्रों की माने तो कई ऐसे मजदूर है जिनको संडे मिल जाता है लेकिन इससे बाकी मजदूर ने गुस्सा कर घंटों किया प्रदर्शन मुहाड़े को भी जाम किया जिसके चलते विभिन्न प्रकार के परेशानी आई सामने। खदान के जिम्मेदार अधिकारी आकर प्रबंधक श्री के पन्डे अशवाशन दिया की सभी को, सन्डे दिया जाऐगा आश्वासन दिए जिनका भी सप्ताह में 4 दिन हाजरी होगा उनको संडे दिया जाएगा अश्वासन दिया इसके बाद सभी मजदूर अपने कार्य में गए वह हड़ताल को खत्म किया गया जिसमें एटक से मनोज कुमार हड़ताल में शामिल थे वह बीएमएस वह सभी संघ के आपसी सलाह एटक के वीसी जैन दीप नारायण कामरान बीएमएस राजू कुमार कृपा शंकर जगदीस स्टू सुरेश पटेल अप्पा राव एचएमएस जाहिद अंसारी परवीन कुमार वर्मा के मौजूदगी में हड़ताल समाप्त किया गया।