गुण्डा, निगरानी बदमाश की थानो में कराई गई परेड।

0
306

कोरिया:–अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को एसपी कोरिया ने रविवार दिनांक 27 नवंबर 2022 को विशेष अभियान चलाकर गुण्डा, निगरानी बदमाश को थाना बुलाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर श्रीमति कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा गुण्डा निगरानी बदमाश को थाना बुलाया गया। थाना प्रभारी बैकुंठपुर अश्वनी सिंह ने 06 गुण्डा, निगरानी बदमाश, थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने 05 गुण्डा, निगरानी बदमाश, थाना प्रभारी चरचा अनिल साहू ने 08 गुण्डा, निगरानी बदमाश एवं थाना प्रभारी सोनहत 01 गुण्डा, निगरानी बदमाश को चेकिंग किया गया। पुलिस के बदमाश पुलिस सतर्कता एवं निगरानी से पुलिस भय से अपराध को छोडकर सभी अपने मेहतन मजदूरी कर जीवन व्यतीत करते पाये गये हैं, थाना क्षेत्र में बदमशों पर पुलिस का अंकुश बना हुआ है।