ग्राम हरिपुर तहसील लटोरी में सरकारी स्कूल की मरम्मत कार्य में भारी अनियमितता देखी जा रही है।

0
331

सुरजपुर। विपिन चौधरी– जिले के ग्राम पंचायत हरिपुर मे यहां पर जिस हिसाब से काम करवाया जा रहा है वह देखने में ही पूर्णता फर्जी और गुणवत्ताहीन नजर आ रही है, किस काम का ठेका ग्राम के ही बीडीसी ओम प्रकाश के द्वारा लिया गया है इसके बावजूद भी इस काम में इतनी अनियमितता देखी जा रही है की बनने से पहले ही जगह जगह पर दरारे आनी शुरू हो गई है तथा इन सब जगहों पर गिट्टी ना के बराबर प्रयोग कीया गया है सीमेंट भी बहुत कम मात्रा में डाल कर किया जा रहा है सभी जगहों पर अत्यधिक मात्रा में बालू का डाल कर किया गया है अब ऐसी संरचना में कितनी मजबूती होगी और कितने दिन टिक पाएगा यह तो समझने की बात है। अब देखना होगा कि खबर प्रकाशित के बाद जिले में बैठे उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हैं या इसी तरह का कार्य चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here