घरघोडा जिंदल स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक हुई मौत … पुलिस मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

0
253

घरघोडा:–से तमनार जिंदल स्कूल जा रही बस CG13 AB 6514 सुबह टाइम पर बच्चों को स्कूल सावित्री नगर लेकर जा रही थी ।अटल आवास से त्रिभुवन सिंह अपनी बाइक प्लेटिना CG13AN 4008 सवार काम पर जा रहा था उसी समय घरघोडा से झाँकदरहा रोड में एनटीपीसी कार्यलय पीछे
बस और बाइक जबरदस्त भिड़ंत हुई जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है बस सड़क से नीचे खेत मे उतर गई ।जानकारी अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे है। मृतक युवक त्रिभुवन सिंह निवासी बार घरघोडा के अटल आवास में रहता था एनटीपीसी के यूपीएल में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है । पुलिस मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा। भरकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है । थाना ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।