जन चौपाल लगा चौकी बसदेई पुलिस ने ग्रामीणों को कई विषयों पर किया जागरूक।अवैध कार्यो की सूचना संवाद नंबर 7999161672 पर देने किया अपील।

0
332

सूरजपुर। अविनाश कुमार–पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा ग्राम सुन्दरपुर में जन चौपाल लगाकर आमजनता को कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में मंगलवार को चौकी प्रभारी बसदेई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता के द्वारा जन चौपाल में आमजनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने, मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाईश दिया गया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया। ग्रामीणों को सायबर फ्राड से बचाव, महिला सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने जन चौपाल में कहा कि अवैध कार्यो की सूचना सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 पर देने की अपील किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here