जिले के हृदय स्थल वाले मेन रोड में बनी रहती है हमेशा जाम की स्तिथि कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा।

0
354



सुरजपुर/आशिफ कुरेशी:–विदित हो की सुरजपुर जिले के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले मुख्य मार्ग पर हमेशा जाम की स्तिथि बनी रहती है गौरतलब हो कि सूरजपुर को जिला बने काफी लंबा अरसा बीत चुका लेकिन आज भी जिले के मुख्य मार्ग भैय्याथान् रोड में आज भी जाम की स्तिथि बनी रहती है कुछ तो मुख्य रोड से सटे हुए दुकान बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के चलते आए दिन जाम की स्तिथि बनी रहती है ऊपर से किसी दुर्घटना की भी संभावना रहती है जबकि बीच बीच में पुलिस प्रशासन के द्वारा इन्हे सिख भी दी जाती है लेकिन फिर कुछ दिनों में वही हाल हो जाता है अब देखने वाली बात होगी की सुरजपुर को जिला बने इतने अंतराल के बाद आखिर इस मुख्य मार्ग की स्तिथि कब सुधरेगी ऐसे में बाहर से आए ग्रामीणों को स्थानीय निवासियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है चूंकि सुरजपुर जिला चारो ओर से ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है और जिला होने के नाते काफी लोगों का आवागमन होता रहता है अब भूतल पे इस मुख्य मार्ग का का क्या हल निकाल रही है जिला प्रशासन ये देखने वाली बात होगी।