तलवार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले 1 व्यक्ति को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
268

सूरजपुर:–बीते मंगलवार को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पर्री में एक व्यक्ति तलवार लेकर लहराते हुए आने-जाने वाले लोगों को भय दिखाकर डरा-धमका रहा है। सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया जो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पर्री में घेराबंदी कर विजय पिता झेलसाय उम्र 29 वर्ष को पकड़ा जिसके कब्जे से लोहे का तलवार को जप्त धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई नंदलाल सिंह, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, आरक्षक राधेश्याम साहू, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, दुबे सिंह सक्रिय रहे।