तीन हाथियों की मौत से वन विभाग में हड़कंप….

0
201

पंचायत प्रकाशन न्यूज़… ✍️✍️✍️

पंचायत प्रकाशन न्यूज़ : रायगढ़ जिले में तीन हाथियों की मौत हो गई, जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया। यह घटना चुहकीमार वन क्षेत्र में हुई, जहां 11 केवी बिजली तार टूटने पर करंट लगने से एक वयस्क हाथी, एक किशोर हाथी और एक बच्चे की मौत हो गई।

तीन हाथियों की हुई मौत…

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जिला वन अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं यह घटना जंगल के बीच में बिछाए गए बिजली के तार टूटने की वजह से हुई, जिसकी वजह से तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और घटना की गहन जांच की जा रही है।