थाना कोतवाली को मोबाइल लूट के मामले मे मिली सफलता आरोपी से मोबाइल जप्त कर की गई कार्यवाही।

0
242

अम्बिकापुर:–प्रार्थी रंजू मिंज साकिन खैरबार थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के ओकरा राजपुर से अपने घर खैरबार आते समय भकुरा मेन रोड में तीन व्यक्ति द्वारा प्रार्थी का गाड़ी रुकवाकर पॉकेट से मोबाईल निकालकर लूटकर भागने लगे, जो प्रार्थी एवं आस पास के लोगो के हो हल्ला करने पर एक आरोपी को मौक़े पर ही पकड़ लिए गया,जो प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मौक़े पर पकडे गए आरोपी मोजबीन खान सा० रनपुरखुर्द को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपने साथियो के साथ प्रार्थी से मोबाइल लूटने कि घटना कारित करना स्वीकार किया, जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं और शेष फरार आरोपी घटना समय से फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक श्री रुपेश नारंग,उप निरीक्षक राम नरेश गुप्ता, प्र.आर. विजय रवि, आर.शिव कुमार राजवाड़े, अमित ज्ञान खलखो, सैनिक संतोष पाठक शामिल रहे।