नम आँखो से पुलिस परिवार नें दीं अपनें कप्तान को विदाई गौतम सदन मे एस पी प्रफुल कुमार ठाकुर का रखा गया विदाई कार्यक्रम।

0
266

सुरजपुर। फिरोज अंसारी– दिनांक 10 जुलाई 2022 को पुलिस परिवार कोरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर का जिला कोरिया से जिला राजनांदगांव स्थानांतरण होने के फलस्वरूप उन्हें विदाई दी गई। इस विदाई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत, एसईसीएल डीजीएम श्री के.मेरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा जोन श्री राकेश पाटनवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती मधुलिका सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री राकेश कुर्रे, उप पुलिस अधीक्षक रूपेश डांडे, श्यामलाल मधुकर, नेलसन कुजूर, थाना/चौक़ी प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में पुलिस परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के साथ किए गए कार्यों को उद्धबोधन के तौर पर साझा किया, साथ ही पुलिस परिवार की ओर से एसपी कोरिया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं नए जिले की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती कविता ठाकुर नें किया एवं उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।