सूरजपुर/आशिफ कुरेशी:– पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में बीते दिन थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि सीतापुर के 2 व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर बिक्री करने के लिए आमगांव की ओर आने वाले है।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना जयनगर की पुलिस टीम ने ग्राम आमगांव में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित अफसर हसन पिता अली हसन उम्र 23 वर्ष व साहिद आलम पिता स्व. फकरे आलम उम्र 22 वर्ष निवासी तेलईधार, थाना सीतापुर जिला सरगुजा को पकड़ा जिनके कब्जे से 3 किलो 130 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 60 हजार रूपये का जप्त किया गया। पूछताछ पर बताए कि सीतापुर केनापारा निवासी दीपक कुशवाहा पिता अमरूद कुशवाहा के कहने पर गांजा बिक्री हेतु आना तथा उसे गांजा सप्लाई के धंधे में संलिप्त होना बताया जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देकर दीपक कुशवाहा को पकड़ा जिसने गांजा को बिक्री करने हेतु देना स्वीकार किया। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर शिवकुमार खुटे, एएसआई वरूण तिवारी, रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, बृजकिशोर ध्रुवा, आरक्षक विकास मिश्रा, रमेश कसेरा, निरज झा, विवेक विश्वकर्मा, सैनिक नोहर राजवाड़े व जहांगीर सक्रिय रहे।