नशे के सप्लाई चैन पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गांजा सप्लाई करने वाले 1 आरोपी को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
171

सूरजपुर:–बीते 10 जुलाई को थाना जयनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मोटर सायकल सहित आरोपी अफसर हसन व शाहिद आलम निवासी तेलईधार, थाना सीतापुर को पकडा था जिनके कब्जे से 3 किलो 130 ग्राम गांजा जप्त किया था, पूछताछ के बाद गांजा देने वाले व्यक्ति दीपक कुशवाहा निवासी केनापारा सीतापुर को पकड़ा गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की कड़ी में पत्थलगांव निवासी हरवंश सिंह भाटिया के द्वारा गांजा सप्लाई करना बताया गया था जो फरार था।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने अवैध नशे के कारोबार, नशे के सप्लाई चैन से जुड़े आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में थाना जयनगर पुलिस के द्वारा मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर फरार आरोपी हरवंश सिंह भाटिया पिता स्व. जसवंत सिंह भाटिया उम्र 66 वर्ष निवासी पत्थलगांव भिलाई टांगर, थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को पकड़ा और पूछताछ के बाद विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक बृजकिशोर धुर्वा, आरक्षक विकास मिश्रा, सुरेश तिवारी सक्रिय रहे।