2024/11/08 at 6:27 PM
पंचायत प्रकाशन न्यूज़ :भिलाई से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में निगरानी गुंडा बदमाश अमित जोश पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. बताया जाता है कि जयंती स्टेडियम के पीछे जब सिपाहियों ने अमित को घेरा तो उसने दो सिपाहियों पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोली चलाई. वहीं गोली लगाने ने बदमाश की मौत हो गई.
इस मामले में क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी है. वह बीते कई महीनों से फरार था. पुलिस को उसके भिलाई आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तैयारी करते हुए आरोपी की घेराबंदी की थी.