बेज़ुबान संस्था ने बंदर की उत्पात से बचाई 3 कुत्ते के बच्चों की जान।

0
368

अंबिकापुर। खुशबू यादव–आज क़रीब 5 बजे ही दरिपारा जेल तालाब के पास से सूचना मिली कि इलाक़े में स्थित मंदिर के पास एक बंदर अति उत्पात मचा रहा है जिससे लोगों को काफ़ी दिक़्क़त का सामना भी करना पड़ रहा है साथ ही वह कुत्तों के छोटे छोटे बच्चों को भी काट रहा है इसी के साथ लोगों द्वारा इसकी सूचना बेज़ुबान संस्था को दी गई है जिससे समय पर बेज़ुबान संस्था के अध्यक्ष सुधांशु शर्मा व तरुण यादव स्थान पर पहुंचकर कुत्तों के बच्चों को बचाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तब भी बंदर ने हार नहीं मानी संस्था के सदस्यों को भी उसने काट डाला काफ़ी समय बाद हम लोगों ने बंदर से कुत्ते के बच्चों को छोड़ा ही लिया है जिसमें एक कुत्ता जखमी पाया गया वह दो कुत्ता स्वस्थ हैं लोगों द्वारा मिल कर बंदर को भी इलाक़े से भागा दिया गया है और साथ ही कुत्तों की बच्चों को बेज़ुबान संस्था द्वारा उनके डोग शेल्टेर में ले आया गया है