बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर चौकी प्रभारी को छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से मिला सम्मान पत्र।

0
360

सुरजपुर–जिले के बेहतरीन और उत्कृष्ट पुलिस व्यवस्था हेतु तेजतर्रार व निर्भीक व निष्पक्ष कार्य हेतु अपनी अलग पहचान बनाने वाली आराधना बनोदे को छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया सम्मानित।


विदित हो कि 17 जून 2022 को राजधानी रायपुर में विभिन्न चौकियों थाना प्रभारियों को छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सम्मानित किया था इसी तारतम्य में सूरजपुर जिले के लिए गर्व की बात है कि जिले के चेंद्रा चौकी प्रभारी सुश्री आराधना बनौदे को भी छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी सम्मानित किया।

आपको बताते चलें कि सुश्री आराधना बनोदे अपने उत्कृष्ट पुलिसिंग कार्य हेतु निर्भीक और निष्पक्षता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई हैं और यह जिले और ग्राम पंचायत चेद्रा के लिए गौरव की बात है कि उन्हें सुश्री आराधना बनोदे जैसा तेजतर्रार महिला चौकी प्रभारी मिला है।