मतदान के लिये आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं किये जागरूक।

0
184

सूरजपुर/05 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देषन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम एवं जिला उपनिर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा के मार्गदर्षन में किया जा रहा हैं। भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड ओड़गी के एकीकृत महिला बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय के सामने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकास खण्ड के आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को मतदान करना बताया गया। लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में एक-एक मतदाता अहम् भूमिका निभाता है। इस महत्व को समझाया गया तथा शपथ दिलाया गया। एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ओड़गी सुश्री मीरा कुरील के द्वारा कराया गया तथा मतदान करने हेतु यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु अपील किया गया।
शपथ कार्यक्रम में विभाग प्रमुख सुश्री गीरा कुरील, श्री अंजीत लकड़ा,मो. महमूद बी.पी.ओ. ओड़गी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।