मुख्य अतिथि श्री बृहस्पत सिंह ने किया जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ, राज्योत्सव की दी बधाई एवं शुभकामनाएं

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का लिया जायजा

विभागों द्वारा लाभान्वित हितग्राहियों को चेक एवं ट्राई साइकिल प्रदाय किया

0
242

सूरजपुर:– छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर को सूरजपुर के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम मैदान में मुख्य अतिथि रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं छत्तीसगढ़ के महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए शासन की योजनाओं, कार्यों, आकर्षक मॉडल का अवलोकन कर जायजा लिया। प्रदेश सरकार के द्वारा जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन व लाभों के संबंध में आकर्षक स्टाल लगाया है। उक्त सभी स्टालों पर अवलोकन कर गतिविधियों से रूबरू होकर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के नेतृत्व में जिले में संचालित गतिविधियों पर सराहना करते हुए जिलेवासियों को राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री सिंह ने विभिन्न विभागों से लाभ लेने वाले हितग्राहियों को ट्राईसाईकिल एवं चेक वितरण किया।

राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बृहस्पत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनता के हित में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों सहित अन्य विभिन्न क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित किया जा रहा है जिसमें सभी वर्ग के लोगों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरस्थ अंचलों में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है । चिकित्सा अमला घरों तक पहुंचकर लोगों का चिकित्सा जांच कर उपचार कर रही है लोग लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों के हित में राज्य शासन निरंतर बेहतर कार्य कर रही है जिससे किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश एवं सूरजपुर जिले वासियों को राज्योत्सव के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने राज्योत्सव के अवसर पर जिले वासियों को बधाई देते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुसार स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण, किसानों के हित में शासन के फ्लैगशिप योजनाओं का विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राजीव गांधी युवा मितान क्लब, नरवा गरवा गुरुवा बाड़ी विकास, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं अन्य योजनाओं का विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। सूरजपुर जिला सभी क्षेत्रों में प्रगति एवं विकास कर रहा है।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री केके अग्रवाल, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सदस्य मोहम्मद इस्माइल खान, जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, डीएफओ श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, एसडीएम श्री रवि सिंह, प्रशासनिक, पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। मंच संचालन में राकेश मोहन मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम ने किया।


विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का लिया जायजा
मुख्य अतिथि श्री बृहस्पत सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर जायजा लिया एवं आकर्षक मॉडल मॉडल, शासन की योजनाओं की उपलब्धियों, कार्यों की प्रदर्शनी देखकर प्रशंसा करते हुए सराहना की। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी, वन विभाग, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, सहकारिता एवं श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, लीड बैंक, खनिज विभाग, जिला सेनानी, रेशम विभाग, लाइवीहुड कॉलेज, जलसंसाधन विभाग, खाद्य विभाग, समाज कल्याण, एसईसीएल,स्व सहायता समूह सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया है देखकर खुशी जाहिर की तथा शासन की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने कहा जिससे शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जन को मिल सके।प्रदेश सरकार के द्वारा जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन व लाभों के संबंध में आकर्षक स्टाल लगाया है। उक्त सभी स्टालों पर अवलोकन कर गतिविधियों से रूबरू होकर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के नेतृत्व में जिले में संचालित गतिविधियों पर सराहना करते हुए जिलेवासियों को राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम पश्चात मुख्य अतिथि ने स्टॉल प्रदर्शनी में
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षा विभाग को प्रथम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को द्वितीय, जिला पंचायत को तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं विशेष पुरस्कार अंतर्गत एसईसीएल भटगांव को प्रथम एवं बिश्रामपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

विभागों द्वारा लाभान्वित हितग्राहियों को चेक एवं ट्राईसाईकिल प्रदाय किया
राज्योत्सव कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बृहस्पति सिंह ने श्रम विभाग अंतर्गत श्री बिहारी लाल, श्री मंजू देवी, श्री चंद्रिका प्रसाद, श्री संत कुमार, श्री रन साय को मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना के तहत प्रति हितग्राहियों को 10 हजार रूपए का चेक प्रदान किया एवं श्री लक्ष्मण सिंह को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत श्री जोगेंद्र राम को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, श्री परमेश्वर दास, शिवरतन को ट्राई साइकिल एवं महावीर गोयल को श्रवण यंत्र प्रदाय किया। इसी तरह चिकित्सा विभाग अंतर्गत श्री शोभित राम पण्डो, श्री करम राम पण्डो, श्री अमृतलाल, श्री रतीराम पण्डो, श्री नैहर साय पण्डो को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत श्रीमती सीता राजवाड़े, श्रीमती चंद्रावती को छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना के तहत 40 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। मत्स्य पालन विभाग अंतर्गत श्री लव प्रताप सिंह, श्रीमती रीना विश्वास को चाट जाल, श्री भुनेश्वर पण्डो को ड्रैग नेट एवं श्री राजेश कुमार प्रजापति, श्री राजू राम चौधरी, श्री धनेश्वर राजवाड़े को आइस बॉक्स प्रदान किया।