सूरजपुर। विपिन चौधरी– तहसीलदार की अगुवाई में आज न्यू सर्किट हाउस एवं मानपुर क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। इस दौरान तहसीलदार संजय राठौर, नीरज कांत तिवारी, नायब तहसीलदार मोहम्मद इसराइल, पटवारी रामानंद गोयल, निर्मल तिवारी, कोटवार नयन दास, पुलिस अमला सहित अन्य उपस्थित थे।
राजस्व अमला द्वारा निरंतर अवैध तरीके से किए गए कब्जा एवं अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। तहसीलदार श्री नीरज कांत तिवारी ने बताया कि जिन लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर शासकीय जमीन को कब्जा किया हुआ है उन्हें अतिक्रमण एवं कब्जा हटाने कहा गया है। नहीं हटाने पर कार्यवाही राजस्व अमला द्वारा की जाएगी जो कि निरंतर की जा रही है।