राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त के रूप में जिले के कृषकों को 34 करोड़ 46 लाख रूपए से अधिक की राशि का किया गया भुगतान।

0
348

बलरामपुर:– मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त के तौर पर जिले के 42 हजार 999 पंजीकृत कृषकों के बैंक खाते में 34 करोड़ 46 लाख 98 हजार 308 राशि का अन्तरित किया इसी प्रकार गोधन न्याय योजनांतर्गत 4546 क्विंटल गोबर क्रय का 7 लाख 51 हजार 723 रूपए का अन्तरित किया गया।
जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत तीसरी किस्त का भुगतान विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के 9154 कृषकों को 7 करोड़ 61 लाख 35 हजार 125 रूपए, विकासखण्ड कुसमी के 1976 कृषकों को 1 करोड़ 84 लाख 54 हजार 232 रूपए, विकासखण्ड राजपुर के 7378 कृषकों को 6 करोड़ 12 लाख 95 हजार 343 रूपए, विकासखण्ड वाड्रफनगर के 13605 कृषकों को 9 करोड़ 62 लाख 69 हजार 697 रूपए, विकासखण्ड बलरामपुर के 6712 कृषकों को 6 करोड़ 39 लाख 91 हजार 955 रूपए तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के 3274 कृषकों को 2 करोड़ 85 लाख 91 हजार 954 रूपए की राशि का भुगतान किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमणी मिंज, जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भरत कौशिक, तहसीलदार श्री मोइनुद्दीन अंसारी, गणमान्य नागरिक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।