लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित सूरजपुर के बोर्ड का निर्वाचन सम्पन्न।

0
285

सूरजपुर। अविनास कुमार– राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित सूरजपुर के बोर्ड के निर्वाचन हेतु नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी श्री तैरस टोप्पो सहकारी निरीक्षक द्वारा सम्पन्न कराया गया। जारी कार्यक्रम अनुसार 19 जून 2022 को आमसभा में समस्त सदस्यों द्वारा 10 संचालक सदस्यों का मतदान द्वारा चुनाव किया गया एवं 26 जून 2022 को संचालक मण्डल के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। अध्यक्ष पद के लिये श्री चंद्रभान सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिये श्रीमती सुमित्रा सिंह एवं छ.ग. राज्य संघ प्रतिनिधि के लिए श्री भवल साथ, सहकारी संघ प्रतिनिधि के लिए श्री बंधु राम का निर्विरोध चयन किया गया तथा इसके सदस्य श्री बंधुराम, श्री अर्जुन सिंह, श्री भवल साय, श्री धन सिंह, श्री अवध कुमार सिंह, श्री कृष्णा सिंह, श्री राम अवतार एवं श्रीमती रैमुनिया है। तत्पश्चात् रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण-पत्र दिया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों को प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार यादव, उप प्रबंधक संचालक श्री बी.पी. श्रीवास्तव एवं कार्यालयीन स्टॉफ श्री समर विजय, लेखापाल श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा, डा.ए.ओं द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।