संविदा कर्मचारियों की हड़ताल को मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन ।

0
182

अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर विगत 3 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे जिले के संविदा कर्मचारी संघ को आम आदमी पार्टी का पुरजोर समर्थन प्राप्त हुआ
सूरजपुर:– शहर के नया बस स्टैण्ड में अपनी माँगों लेकर हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों से मिलने पहुँचे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वादाखिलाफ़ी के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है l प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा कर उनके साथ बहुत बड़ा छल किया है l संविदा कर्मचारियों की मांगो को नहीं मानना इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण है की भूपेश सरकार के कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है l
सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी सभी संविदा कर्मचारियों को यह भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही एक माह के भीतर ही सभी को नियमित करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के एस. सी विंग जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पासवान, प्रदेश शोसल मीडिया समन्वयक संजय गबेल , जिला कोषाध्यक्ष अंजय जैन , बिहारी राजवाड़े, सूरजपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो.सद्दाम अंसारी , श्याम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता एवं संविदा कर्मचारी संघ के सैकड़ों कर्मचारीगण उपस्थित रहे।