सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व अभियान चलाकर 29 स्थाई वारंट एवं 03 गिरफ़्तारी वारंट किये गए तामिल।

0
190

अभियान ईगल -02 के तहत फरार वारंटियों पर सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस का अभियान ईगल -02 आगे भी निरंतर रहेगा जारी।

⏩️ सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए जिले मे अभियान ईगल – 02 चलाकर फरार वारंटियों की लगातार धरपकड़ जारी हैं,पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.)के निर्देशन मे समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रो में लंबित स्थाई वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

⏩️ इसी क्रम में सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ईगल -02 के तहत वारंटियों की धर पकड़ की गई, कल से लेकर आज तक की स्तिथि सरगुजा जिले के समस्त थानों से कुल 29 स्थाई वारंट एवं 03 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया है, सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ईगल -02 के दौरान लगातार कार्यवाही करते हुए कुल 32 वारंट तामिल किये गए हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखा जायगा।