सामुदायिक भवन निर्माण के लिए मुस्लिम समाज के द्वारा काफी समय से जो निरंतर प्रयास किया जा रहा था आखिरकार आज वो मेहनत रंग लाई।

0
331

बिश्रामपुर।आसिफ कुरैशी–सूरजपुर-जिले के कई नामचीन हस्तियों के भरपूर सहयोग से ये संभव हो सका।ज्ञात हो कि पिछले वर्ष मुसलमानों के धार्मिक पर्व मोहर्रम के मौक़े पर भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने एक बड़ी रकम देने का अपना वायदा पूरा करते हुए कल फिर से एक और बड़ी रकम देने का वादा किया।।कल दिनांक को मुस्लिम समाज के लोगों ने बिश्रामपुर के करबला मैदान में एक सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े के साथ साथ ज़िले के कई प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति रही। सभा उपरांत क्षेत्रीय विधायक ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए आगे भी इस सामाजिक कार्य में जुड़े रहने का वादा किया।उनके साथ साथ सभा में मुख्य रूप से सुभाष गोयल,,दुर्गा शंकर दीक्षित,,राजु सिंह,,सुरेंद्र सिंह बग्गा,,धनवीर सिंह खेड़ा,,रामलाल सोनी एवं और भी कई नामचीन लोगों की मौजूदगी सराहनीय रही।।वहीं मुस्लिम कमेटी की ओर से मेज़बानी करते हुए मुख्य रूप से मुस्लिम कमेटी के सदर (अध्यक्ष) सलीम खान,,और कमेटी के बहुत ही खास एवं ऊर्जावान पूर्व जनपद सदस्य सज्जाद खान,,वाहिद अहमद,,जलालुद्दीन उस्मानिया के साथ साथ कमेटी के और भी सदस्यों के द्वारा मेहमानों की मेज़बानी में कोई भी क़सर नहीं छोड़ा गया।।कमेटी के सदर ने भरी सभा में संबोधित करते हुए कहा कि ये सामुदायिक भवन ना कि सिर्फ मुसलमानो के लिए बल्कि सभी धर्म एवं समाज के लिए खुला है,,और कहा जिनके पास पैसों का अभाव है या जो ग़रीब तबके के हैं,,उनको भी इस सामुदायिक भवन (बारात घर) को निःशुल्क इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने आम लोगों से भी इस सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में आर्थिक मदद करने की अपील की।।*बिश्रामपुर से शब्बीर हसन की ख़ास रिपोर्ट*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here