सावधान रहें आज का ताजा मामला सूरजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय शातिर चोरों का गिरोह इन दिनों पेट्रोल टंकी में है सक्रिय।

0
257

सूरजपुर:– जिले के जयनगर थाना अंतर्गत चोधा पेट्रोलियम पंप में आज करीबन दोपहर 1:20 में एक वाइट कलर की कार आई वह मौसम का फायदा उठाते हुए आगे वा पीछे नंबर प्लेट पर कीचड़ लगाकर पेट्रोल पंप वाले को ही बेवकूफ बना डाला वह 3200 का पेट्रोल डलवाकर  गाड़ी पर ही बैठकर बारकोड मंगवाया और फरजी ट्रांजैक्शन दिखाने लगा जब पेट्रोल टंकी वाले को शक हुआ तो कार चालक का विरोध करने लगे की पेमेंट नहीं आया है तो कार चालक गाड़ी को साइड लगाने का बहाना बनाकर वहां से रफूचक्कर हो गया।
पेट्रोल टंकी के कर्मचारी कार का काफी दूर पीछा करने के बाद भी पकड़ने में नाकामयाब हुए।


आखिरकार छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रहे इनको सीसीटीवी का भी डर नहीं कि इनका चेहरा भी सामने आ सकता इसीलिए इन्होंने कार से नीचे ही नहीं उतरे अब देखना होगा कि ऐसे मामलों में थना वा जिला प्रशासन ऐसे मामले मे किस तरह से ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करेंगे।