सुरक्षा व्यवस्था की दृस्टि से जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस शहर कि सड़को पर मौजूद।
• शहर मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने सरगुजा पुलिस द्वारा किया गया ड्रिल।

0
249

अम्बिकापुर ब्रेकिंग
• आमनागरिक किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना दे एवं अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों की सुचना तत्काल सरगुजा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 6266886061 पर देवे।
• किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
• सामाजिक सौहार्द्र एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संयुक्त अपील की गई जारी।

शहर मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप (भा.प्र.से.), प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन, के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस एवं प्रशासनिक अमला द्वारा शहर की सड़को पर मौजूद होकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कि गई एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा असामाजिक तत्वों पर लगातार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से निवेदन करती है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना आए एवं अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल सरगुजा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 6266886061 पर दें सुचना दुने वाले का नाम गोपनीय रखा जायगा,किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा सामाजिक सौहार्द्र एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील जारी की गई हैं जिसका पालन आमनागरिक करना सुनिश्चित करें, जारी अपील अलग से संलग्न हैं।

सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है।