सुरजपुर ओपन परीक्षा में 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित

0
331

सूरजपुर:– छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी मार्च-अप्रैल 2023 के तहत इस जिले के कुल 09 परीक्षा केन्द्रों में जीव विज्ञान की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई। जिसमें सूरजपुर से कुल दर्ज संख्या 1139 और उपस्थित परीक्षार्थी की संख्या 1048 अनुपस्थित परीक्षार्थी संख्या 91 और जिले से शा. बालक उ.मा.वि. ओड़गी से कुल 03 नकल प्रकरण दर्ज किया गया। जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सूरजपुर से सहायक जिला क्रीडा अधिकारी सूरजपुर श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल के द्वारा शा.बालक उ.मा.वि. भैयाथान का औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित होना पाया गया तथा कही से किसी प्रकार अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।