अम्बिकापुर। विपिन चौधरी–गौ सेवा मंडल सरगुजा लगातार पाँच वर्षों से घुमन्तु पशु व पक्षियों की सेवा कर रहा हैं शहरों में घुमन्तु के इलाज से लेकर रख रखाव करता आ रहा हैं
इस पर गौ सेवा मंड़ल अध्यक्ष रींकु तिवारी ने बताया कि पशु पालको द्वारा अपनी बीमार व कमजोर गाय को अस्पताल में इलाज करवाने के बहाने छोड़ जाते है जिससे वहाँ पर गंदगी फैलने लगता है जिसके कारण स्वस्थ गाय भी संक्रमण का शिकार हो जाती हैं जिसे देखते हुए आज पशु चिकित्सालय में गौ सेवा मंडल द्वारा पूरे परिसर में साफ सफाई करवाया जा रहा है। बीमार गौ वंश के लिए जगह की कमी थी जिसके लिए त्रिपाल लगवाया गया, औऱ बालू गिरवाया गया ताकि साफ सुथरा में सुरक्षित रहे औऱ बारिश से भी बच पाए और मालिकों की लापरवाही के वजह से बेजुबानों को तकलीफ न हो इसके लिए उनका इलाज दवाई व चारा पानी की व्यवस्था भी किया जाता हैं।